Dear All,
Greetings!
I am very happy to share that one of my research has got published. It is a data collected in 2015 regarding HPLP - Health Promoting Lifestyle Profile at Symbiosis International (Deemed University) in fresher students during induction. It is the largest dataset (sample size 4253) in the world regarding HPLP scale in my humble opinion. Without active support of my parents, it was not possible to achieve this success and justice to this research in form of publication. Hence I dedicate this publication to my parents, Mr. Ashok and Mrs. Sunita Safai. Below I am sharing the link to the abstract of the publication.
Link: https://www.tandfonline.com/doi/abs/10.1080/14635240.2020.1726202
Thanking you,
Yours sincerely,
Dr. Abhijeet Safai
StatCounter
Sunday, February 23, 2020
Saturday, February 8, 2020
चलो पहाड़ी की चोटी पर
चलो पहाड़ी की चोटी पर
चट्टानों से बात करे।
उस पत्थर से निकले पानी
कुछ ऐसा आघात करे।धृ।
उस पत्थर से निकले पानी
कुछ ऐसा आघात करे।धृ।
उंचाई से डर काहे का
हमसे उंचा कौन यहाँ।
खाई का भय हमे नहीं है
हमसे गहरा कौन यहाँ।
भिडजाए कठिनाई से
अवरोधों से दो हाथ करे।1।
हमसे उंचा कौन यहाँ।
खाई का भय हमे नहीं है
हमसे गहरा कौन यहाँ।
भिडजाए कठिनाई से
अवरोधों से दो हाथ करे।1।
जल प्रताप हम पर्वत छेदे
इतना पानी मारा है।
महावृक्ष है हमने पर्वत
जटिल जड़ों से चीरा है।
पर्वत इतना बड़ा नहीं
हम क्षमताओं पे मात करे।2।
इतना पानी मारा है।
महावृक्ष है हमने पर्वत
जटिल जड़ों से चीरा है।
पर्वत इतना बड़ा नहीं
हम क्षमताओं पे मात करे।2।
समर्थ होना हमने तो
इन चट्टानों से सीखा है।
अब तक उंचे आसमान को
नजर उठाए देखा है।
चलो पहाड़ी की चोटी पर
बराबरी से बात करें।3।
इन चट्टानों से सीखा है।
अब तक उंचे आसमान को
नजर उठाए देखा है।
चलो पहाड़ी की चोटी पर
बराबरी से बात करें।3।
- Nikhilesh Bagade, Nirman
Subscribe to:
Posts (Atom)